FATHER KILLS DAUGHTER : पत्नी पर शक था, दो साल की मासूम बेटी को उतार दिया मौत के घाट

FATHER KILLS DAUGHTER : He suspected his wife, killed his two year old innocent daughter
जशपुर. FATHER KILLS DAUGHTER छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने महज शक के चलते अपनी ही दो साल की मासूम बेटी की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है मामला?
FATHER KILLS DAUGHTER यह वारदात जशपुर के कांसाबेल थाना क्षेत्र के दोकड़ा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बोडाटोंगरी ढोढीबहार की है। आरोपी विमल मिंज गांव के कोसाबाड़ी में चौकीदारी का काम करता है। रोज की तरह वह घटना वाले दिन भी ड्यूटी कर घर लौटा। पत्नी ने खाना खाने को कहा, जिस पर उसने मना कर दिया और कहा, “तुम लोगों को खाना है तो खाओ”, कहकर बरामदे में कुर्सी पर बैठ गया।
FATHER KILLS DAUGHTER इस दौरान उसकी पत्नी घर के आँगन में गोबर से लिपाई कर रही थी और बच्ची बरामदे में खेल रही थी। तभी विमल ने पत्नी पर दौली (धारदार हथियार) से हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भाग गई। इसके बाद आरोपी ने अपनी दो साल की बेटी की गर्दन पर दौली से वार कर दिया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल बच्ची को पड़ोसियों की मदद से कुनकुरी के हॉलीक्रॉस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
शक ने ली मासूम की जान
FATHER KILLS DAUGHTER जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर और सनकी प्रवृत्ति का है। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी शक की आग में उसने अपनी मासूम बेटी की जान ले ली। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।