Trending Nowशहर एवं राज्य

ANU AGGARWAL URINE THERAPY : ‘आशिकी’ गर्ल अनु अग्रवाल का खुलासा, पी चुकी हैं अपना यूरिन ..

ANU AGGARWAL URINE THERAPY : ‘Aashiqui’ girl Anu Agarwal reveals, she has drunk her own urine…

मुंबई, 2 मई 2025। ANU AGGARWAL URINE THERAPY बॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘आशिकी’ फेम अनु अग्रवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बनी है उनका एक हैरान कर देने वाला बयान, जिसमें उन्होंने बताया कि वह स्किनकेयर और एंटी-एजिंग के लिए ‘यूरिन थेरेपी’ यानी अपना मूत्र पी चुकी हैं। इससे पहले दिग्गज एक्टर परेश रावल भी पैर की चोट ठीक करने के लिए यूरिन पीने की बात कह चुके हैं।

ANU AGGARWAL URINE THERAPY अनु अग्रवाल ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में कहा, “बहुत लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन इसे ‘आम्रोली’ कहा जाता है। ये हठयोग की एक मुद्रा है, जिसे मैंने भी अपनाया है।”

उन्होंने आगे बताया, “पूरा यूरिन नहीं पिया जाता, सिर्फ बीच का हिस्सा लिया जाता है, जिसे ‘अमृत’ कहा जाता है। यह स्किन से झुर्रियां हटाने, एंटी एजिंग में मदद करने और स्वास्थ्य लाभ के लिए उपयोगी माना जाता है।”

ANU AGGARWAL URINE THERAPY अनु ने यह भी कहा कि वो योग में गहरा विश्वास रखती हैं और इसे अपने जीवन का हिस्सा मानती हैं। “मैं योग को सिर्फ प्रचारित नहीं करती, मैं योग को जीती हूं,” उन्होंने कहा।

वर्कफ्रंट की बात करें –

ANU AGGARWAL URINE THERAPY अनु अग्रवाल ने 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी, लेकिन उनकी पहली फिल्म के बाद उनका करियर खास आगे नहीं बढ़ सका। 1996 के बाद वो किसी फिल्म या टीवी प्रोजेक्ट में नहीं दिखीं।

 

 

Share This: