WOMEN TEACHER COMPLAINT MINISTER : शिक्षा मंत्री ने चलती कार से दिया महिला अभ्यर्थी को धक्का

Date:

WOMEN TEACHER COMPLAINT MINISTER : Education minister pushed a female candidate from a moving car

पटना, 10 अप्रैल 2025। WOMEN TEACHER COMPLAINT MINISTER राजधानी पटना उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक महिला शिक्षक अभ्यर्थी ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की गाड़ी पर लटककर अपनी फरियाद सुनाने की कोशिश की। मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यालय से बाहर निकल ही रहे थे, तभी यह घटना हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला मंत्री से गिड़गिड़ाती रही, “सर, सर, प्लीज मेरी बात सुन लीजिए,” लेकिन मंत्री बिना रुके गाड़ी में बैठकर निकल गए।

मंत्री ने फेंक दी महिला अभ्यर्थी की एप्लिकेशन

WOMEN TEACHER COMPLAINT MINISTER जानकारी के मुताबिक, यह घटना जदयू के प्रदेश कार्यालय में चल रहे जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान हुई। महिला अभ्यर्थी कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी थी। मंत्री के बाहर आते ही महिला ने आवेदन सौंपने की कोशिश की, लेकिन मंत्री ने आवेदन को फेंक दिया। इससे आहत होकर महिला गाड़ी के पास पहुंच गई और अपनी बात कहने की कोशिश की।

गाड़ी से लटककर की अपनी बात कहने की कोशिश

WOMEN TEACHER COMPLAINT MINISTER वीडियो में महिला मंत्री से लगातार निवेदन करती नजर आ रही है। उसकी आवाज में बेबसी साफ सुनाई दे रही थी, लेकिन मंत्री ने उसकी ओर देखा तक नहीं। इसके बाद महिला गाड़ी से लटक गई, फिर भी मंत्री का काफिला आगे बढ़ गया। इस घटना ने प्रशासनिक संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वायरल वीडियो पर बवाल, मंत्री की चुप्पी पर उठे सवाल

WOMEN TEACHER COMPLAINT MINISTER घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसे लेकर मंत्री की आलोचना हो रही है। कई यूजर्स इसे लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों के उत्तरदायित्व पर सवाल बता रहे हैं। विपक्षी दलों ने भी इस मामले को हाथों-हाथ लिया है और सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...