
RAIPUR BREAKING: Mayor Meenal Choubey’s son arrested
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेयर मीनल चौबे के बेटे मृणांक चौबे को सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मृणांक चौबे के साथ उसके दो दोस्तों, पिंटू चंदेल और मनोज गौतम, को भी हिरासत में लिया है।
मामला तब सामने आया जब मृणांक चौबे और उसके दोस्तों ने सार्वजनिक सड़क पर केक काटा, जिससे कानून-व्यवस्था का उल्लंघन हुआ। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
क्या है पूरा मामला?
मृणांक चौबे और उसके दोस्तों ने बिना अनुमति के सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और नियमों का उल्लंघन हुआ। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कड़ी कार्रवाई
रायपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर अव्यवस्था फैलाने और यातायात बाधित करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इस आयोजन के पीछे कोई और शामिल था।
इस घटना के बाद रायपुर में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति से जुड़ा क्यों न हो।