Mahtari Vandan Yojana: जारी हुई महतारी वंदन योजना की 12वीं किश्त, 70 लाख महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में आए 650.32 करोड़ रुपये

Date:

Mahtari Vandan Yojana: रायपुर। राज्य शासन द्वारा महतारी वंदन योजना की 12वीं किश्त की राशि जारी कर दी गई है, जिसके अंतर्गत 69 लाख 53 हजार 994 महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में 650.32 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया गया है.

Mahtari Vandan Yojana: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महतारी वंदना योजना के तहत फरवरी माह में बालोद जिले में 2,50,768 हितग्राहियों को 23.10 करोड़ रुपये, बलौदा बाजार जिले में 3,27,476 हितग्राहियों को 30.97 करोड़ रुपये और बलरामपुर जिले में 2,13,300 हितग्राहियों को 19.79 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई. इसी प्रकार बस्तर जिले में 1,91,609 हितग्राहियों को 18 करोड़ 87 हजार रुपये, बेमेतरा जिले में 2,52,906 हितग्राहियों को 23.96 करोड़ रुपये और बीजापुर जिले में 38,273 हितग्राहियों को 3.67 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया गया. बिलासपुर जिले में 4,22,741 हितग्राहियों को 39.54 करोड़ रुपये, दंतेवाड़ा जिले में 54,579 हितग्राहियों को 5.16 करोड़ रुपये और धमतरी जिले में 2,34,046 हितग्राहियों को 21.76 करोड़ रुपये की सहायता दी गई. दुर्ग जिले में 4,02,211 हितग्राहियों को 38.33 करोड़ रुपये और गरियाबंद जिले में 1,81,791 हितग्राहियों को 16.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 95,401 हितग्राहियों को 8.72 करोड़ रुपये की सहायता राशि मिली.

Mahtari Vandan Yojana: जांजगीर-चांपा जिले में 2,88,420 हितग्राहियों को 26.91 करोड़ रुपये, जशपुर जिले में 2,30,609 हितग्राहियों को 21.50 करोड़ रुपये और कबीरधाम जिले में 2,53,149 हितग्राहियों को 23.53 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. कांकेर जिले में 1,83,279 हितग्राहियों को 17.46 करोड़ रुपये, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 1,16,472 हितग्राहियों को 10.99 करोड़ रुपये, और कोंडागांव जिले में 1,39,784 हितग्राहियों को 13.08 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई.

Mahtari Vandan Yojana: कोरबा जिले में 2,93,353 हितग्राहियों को 27.34 करोड़ रुपये, कोरिया जिले में 59,625 हितग्राहियों को 5.62 करोड़ रुपये और महासमुंद जिले में 3,22,519 हितग्राहियों को 30.11 करोड़ रुपये की राशि का वितरण हुआ. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 1,00,895 हितग्राहियों को 9.70 करोड़ रुपये, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 81,831 हितग्राहियों को 7.59 करोड़ रुपये और मुंगेली जिले में 2,12,511 हितग्राहियों को 19.44 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई. नारायणपुर जिले में 27,258 हितग्राहियों को 2.54 करोड़ रुपये, रायगढ़ जिले में 3,03,934 हितग्राहियों को 27.72 करोड़ रुपये और रायपुर जिले में 5,31,558 हितग्राहियों को 51.19 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई. राजनांदगांव जिले में 2,56,724 हितग्राहियों को 24.22 करोड़ रुपये, सक्ती जिले में 1,98,777 हितग्राहियों को 18.22 करोड़ रुपये और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 1,89,156 हितग्राहियों को 16.67 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई. सुकमा जिले में 52,065 हितग्राहियों को 4.91 करोड़ रुपये, सुरजपुर जिले में 2,15,518 हितग्राहियों को 20.29 करोड़ रुपये और सरगुजा जिले में 2,31,456 हितग्राहियों को 21.38 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया गया.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP का मिशन बंगाल : कल सिंगुर में हुंकार भरेंगे PM मोदी, मिलेंगी830 करोड़ की परियोजनाएं

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे के दूसरे...

BJP MEETING : नितिन नबीन से मिले नरेश गुप्ता

BJP MEETING : Naresh Gupta met Navin नई दिल्ली। दिल्ली...