Naxalite Surebader: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Naxalite Surebader: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लाखों के इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिसमें एक नक्सली दम्पति समेत 5 हार्डकोर नक्सली शामिल है। आत्मसमर्पण करने वाले एक महिला और पुरुष नक्सली पर 8-8 लाख का इनाम घोषित था। इस तरह कुल 25 लाख के इनामी नक्सलियों ने एसपी किरण चौहान के समक्ष किया आत्म समर्पण।
ग्रामीणों के हत्यारे दो नक्सली मारे गए
वहीं बीते दिनों बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। इस दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सल सामानों को बरामद हुआ था । वहीं मारे गए दोनों नक्सली पिछले दिनों हुए ग्रामीणों की हत्या में शामिल थे। बासागुड़ा क्षेत्र के नेण्ड्रा इलाके में सुबह से मुठभेड़ चल रही थी।