Trending Nowशहर एवं राज्य

GANGRAPE IN CG : लड़की का गैंगरेप, प्रेमी और पिता ने बनाया हवस का शिकार

GANGRAPE IN CG: Girl gang raped, lover and father made her a victim of lust

बालोद। बालोद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक जिशान खान, उसके माता-पिता और दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

युवती को जिशान खान ने अपने घर ले जाकर अंधेरे कमरे में रखकर लगातार दुष्कर्म किया। उसके पिता ने भी इस अपराध में भाग लिया। तीन दिनों तक युवती को खाना तक नहीं दिया गया और बीएमओ के तौर पर पदस्थ युवक की मां ने उसके साथ मार-पीट की।

घर में किसी के भी मौजूद नहीं रहने पर काम वाली बाई के फोन के जरिए युवती ने अपने पिता को बंधक बनाए जाने की सूचना दी। इसके बाद युवती के परिजनों और विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने मिलकर उसे छुड़ाया।

पुलिस कार्रवाई –

मामले में अर्जुन्दा पुलिस ने आरोपी युवक, उसके माता-पिता और दोस्त के खिलाफ धारा 127(3), 115(2), 62, 64, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पीड़िता की खराब हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: