Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RAJYOTSAVA 2024 : मध्यप्रदेश के सीएम होंगे मुख्य अतिथि, उप राष्ट्रपति भी करेंगे शिरकत

CG RAJYOTSAVA 2024: Madhya Pradesh CM will be the chief guest, Vice President will also attend

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नवा रायपुर में चार से छह नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार के बताया कि, राज्योत्सव कार्यक्रम नवा रायपुर के ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दीपावली के कारण आयोजन को आगे बढ़ाया गया है। हालांकि 1 तारीख से ही उत्सव का नजारा सरकारी दफ्तरों में दिखने लगेगा।

बता दें कि उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। वहीं, अलंकरण समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें बॉलीवुड सिंगर शान और इंडियन आइडियल के विजेता पवन दीप और अरुणिता कार्यक्रम पेश करेंगी। शासन द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर की जा रही है।

राज्योत्सव का नाम बदला गया –

छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवंबर 2000 को हुआ था। हर साल इसी दिन राज्योत्सव मनाया जाता है। इस बार ‘अमृतकाल- छत्तीसगढ़ विजन @2047’ नाम के इस कार्यक्रम में कई तरह के स्टॉल लगेंगे। प्रदेश सरकार ने एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है। इसमें बताया गया है कि 2047 तक कैसे प्रदेश में विकास के काम होंगे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: