Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR POLICE STATEMENT : गैंगस्टर अमन साहू का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई सीधा कनेक्शन नहीं

RAIPUR POLICE STATEMENT: Gangster Aman Sahu has no direct connection with Lawrence Bishnoi gang.

रायपुर। रायपुर पुलिस ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अमन साहू और लॉरेंस बिश्नोई गैंग में कोई सीधा कनेक्शन नहीं है, लेकिन कुछ शूटर्स हैं जो दोनों गैंग के लिए काम करते हैं। अमन साहू को झारखंड जेल से प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाया गया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने अमन साहू के खिलाफ चल रहे मामलों में पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी की है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: