AIR INDIA DLIGHT BOMB THREAT : एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी से मचा हड़कंप

Date:

AIR INDIA DLIGHT BOMB THREAT: Bomb threat creates panic in Air India plane

नई दिल्ली। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। विमान को इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और आगे की जांच जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि विमान फिलहाल नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर है और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

विमान में 135 लोग थे सवार –

एयर इंडिया की फ्लाइट AI 657 में 135 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। सभी को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है। विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया है।

सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश लिया एक्शन –

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई से जेएफके के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर उसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। सभी यात्री विमान से उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING : नितिन नबीन से मिले नरेश गुप्ता

BJP MEETING : Naresh Gupta met Navin नई दिल्ली। दिल्ली...

INDORE WATER CRISIS : इंदौर पानी संकट पर राहुल का हमला

INDORE WATER CRISIS : Rahul Gandhi attacks Indore's water...