
CG BREAKING: Municipal body and Panchayat elections simultaneously in Chhattisgarh?
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव साथ-साथ कराएं जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने संकल्प लिया हैं कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे। आज विधानसभा में उन्होंने प्रस्ताव रखा।
इस प्रस्ताव पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने विधायक राजेश मूणत ससम्मान आग्रह किया कि वे अपना प्रस्ताव वापस ले, सुझाव तो अच्छा है लेकिन इस पर सोच समझकर फैसला लेना होगा। इसके बाद अरुण साव ने कहा कि इस मामले को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसके बाद डीसाइड किया जाएगा क्या दोनों चुनाव एक साथ होंगे ?
बता दे कि बीजेपी के कई नेता मंत्री भी यही चाहते हैं कि चुनाव साथ-साथ हो। इसे लेकर विधानसभा के मानसून सत्र चर्चा हुई। इसका विपक्ष यानी कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया है। कांग्रेसियों का मानना है कि एक साथ चुनाव कराए जाने से कई दिक्कतों का सामना करना होगा साथ बच्चों की परीक्षा पर भी असर पड़ेगा।
वहीं दूसरी ओर भाजपा मानती है कि एक साथ चुनाव किए जाने से पैसों की बचत होगी और समय का भी। छत्तीसगढ़ इन अटकलों के बीच “वन नेशन वन इलेक्शन” की ओर बढ़ रहा है।
केंद्र सरकार की यही मनसा हैं भाजपा का एजेंडा है कि एक साथ चुनाव कराया जाए। इसे लेकर अटकलें लगने लगी हैं। पहले ही नगरी निकाय चुनाव को लेकर कई उलझन हैं।
अब क्या ऐसे में छत्तीसगढ़ में क्या नगरी निकाय व पंचायत चुनाव एक साथ होंगे ?