chhattisagrhTrending Now

छालीवुड के मशहूर कलाकार शिवकुमार दीपक का निधन, CM साय ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। छत्तीसगढ़िया लोक कलाकार एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुप्रसिद्ध कलाकार शिवकुमार दीपक ( 91) का निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 26 जुलाई को उनके निवास स्थान पोटियाकला , दुर्ग से दोपहर निकलेगी। वे शशि साहू, शैलेश साहू ( रंगकर्मी), सलभ साहू, संजीव साहू एवम संजय साहू के पिता थे। उनका जन्म पोटिया कला में 1933 में हुआ था।

वही आज देर शाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि- छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म “कहि देबे संदेस” से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले, वरिष्ठ कलाकार शिवकुमार दीपक के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन छत्तीसगढ़ी फिल्म और कला जगत की अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: