Trending Nowशहर एवं राज्य

DIPTI CM VIDEO : नक्सली सेंट्रल कमेटी के लेटर पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, “ऑपरेशन भी होगा, सड़क भी बनेगी” बातचीत से निकल .. देखें वीडियो

DIPTI CM VIDEO: Home Minister Vijay Sharma’s big statement on the letter of Naxalite Central Committee, “Operation will also happen, road will also be built” came out of the conversation.. Watch video

रायपुर। नारायणपुर में नक्सल मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया हैं और कहा कि नारायणपुर बीजापुर में जवानों ने 08 वर्दीधारी नक्सली मार गिराएं। जवानों के शौर्य और भुजाओं का यह आधार है।

उन्होंने नक्सलियों को संदेश देते हुए कहा कि नक्सली मुख्य धारा में जुड़े लक्ष्य निर्धारित करें, अगर उन्नति उनका रास्ता है तो एक रास्ता बन सकता है। वही, नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के लिखे हुए लेटर पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा ऑपरेशन जहां आवश्यक है वहां करना होता है। सड़क भी बनानी होगी।

इन सभी बातों के साथ कहना चाहता हूं कि चाणक्य की बात करते, वही राग अलापते है इसका कोई अर्थ नहीं होने वाला है। नक्सलियों से आग्रह है कि वार्ता लाप करें अगर लक्ष्य एक है तो रास्ता एक हो सकता है। सेंट्रल कमेटी अगर बात करती है तो हर्ष का विषय है। यानी जो टॉप कैडर है वह आंध्र और तेलंगाना के हैं और छत्तीसगढ़ कैडर उसके नीचे है। इसलिए जो भी बात करना चाहे हम तैयार है।

देखें वीडियो –

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: