chhattisagrhTrending Now

Amit Shah In Chhattisgarh: खैरागढ़ सभा में विपक्ष पर जमकर गरजे अमित शाह, बोले- कांग्रेस झूठ का व्‍यापार करती है

Amit Shah In Chhattisgarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजनांगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के समर्थन में रविवार को खैरागढ़ के फतेह मैदान में जमकर गरजे। अमित शाह ने कहा, कांग्रेस झूठ बोलने से बाज नहीं आती है। कांग्रेस के अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोलते हैं, पीएम मोदी आरक्षण खत्‍म कर देंगे। लेकिन मैं छत्‍तीसगढ़ की जनता से कहने आया हूं, आरक्षण को कुछ नहीं होने देंगे। आरक्षण दलितों की हो या आरक्षण पिछड़े वर्ग की हो। अमित शाह ने पीएम मोदी की सरकार तीसरी बार बनवाइए, हम छत्‍तीसगढ़ से नक्‍सलवाद खत्‍म कर देंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

अमित शाह ने पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के राजनांदगांव उम्‍मीदवार भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा, भूपेश कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं। मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया है, इससे भी बड़े मार्जिन के साथ इनको फिर से घर पर भेजने का काम करिए। उन्‍होंने कहा, भूपेश बघेल ने गंगा जल लेकर शराबबंदी की बात कही थी, लेकिन नहीं किया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: