Trending Nowशहर एवं राज्य

IED की चपेट में आने से 8 वर्षीय आदिवासी छात्रा गंभीर, नक्सलियों ने लगाए थे IED

बीजापुर : नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से 8 वर्षीय आदिवासी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं उनकी मां को भी चोट आई है . जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने IED प्लांट किया था.

Bijapur Breaking: इसके चपेट में आठ वर्षीय बच्ची आयी है। बताया जा रहा है की घर के पास ही हादसा हुआ है . अपनी माँ के साथ चेरपाल से रशद सामग्री लेकर घर लौटने के दौरान चेरपाल-पालनार मार्ग पर IED की चपेट में आई थी. घायल बच्ची का नाम सुनीता हेमला पिता सुखराम हेमला निवासी तुंगलवाया पालनार बताया जा रहा है.

Bijapur Breaking: बीजापुर पोटाकेबिन में तीसरी कक्षा की छात्रा है घायल बच्ची. घटना शुक्रवार की शाम का बताया जा रहा है, मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का. सूत्रों की माने तो IED की चपेट में आकर घायल होने के बाद घायल बच्ची को अपने साथ ले गए नक्सली और अपने मेडिकल कैम्प में ईलाज कर रहे हैं . पुलिस का कहना है–जानकारी मिली है तस्दीक की जा रही है.

Share This: