CG BREAKING : बंगोली के पास दर्दनाक सड़क हादसा, पति और बच्चे के सामने महिला की मौत

CG BREAKING: Tragic road accident near Bangoli, woman dies in front of husband and child
रायपुर। खरोरा क्षेत्र के ग्राम बंगोली के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पति और बच्चे के सामने ही पत्नी की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल उठेगा. घटना की जानकारी मिलते ही खरोरा पुलिसमौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है. महिला के शव को पोस्टरमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बताया जा रहा कि बाइक से पति, पत्नी और बच्चे रायपुर से सुंदरावन जा रहे थे. इस दौरान बंगोली के पास एक ट्रक ने बाइक कोटक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार 27 वर्षीय महिला नंदकुमारी कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद ट्रक चालकमौके से फरार हो गया.