Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : RPF चुनावी माहौल में किया लाखों का सोना जब्त

 

CG BREAKING: RPF seized gold worth lakhs in election atmosphere.

बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट व स्पेशल टास्क टीम ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र बिल्डिंग के पास से एक व्यक्ति के पास 290.163 ग्राम सोने व 15.966 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किया है। प्रकरण को चुनाव उड़नदस्ता को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया।

प्री-इलेक्शन सीजर कार्रवाई के क्रम में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी व उप निरीक्षक मनीषा मीणा, सहायक उप निरीक्षक टीआर कुर्रे शाम छह बजे सर्कुलेटिंग एरिया की जांच कर रहे थे। इसी बीच सुमित कुमार बलेचा निवासी बोदरी चकरभाठा पर नजर गई। पूछताछ के बाद तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 290.160 ग्राम सोने के आभूषण कीमत 15,08,847 रुपये व 15.966 किलोग्राम चांदी के आभूषण कीमत 9,15,450 रुपये जब्त किए गए।

पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और कोई वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। लिहाजा जब्त गहने समेत प्रकरण अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रभारी दल उड़नदस्ता दल क्रमांक दो विधानसभा चुनाव बिलासपुर को सुपुर्द किया गया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: