सनातन धर्म का विरोध करने वाले नेताओं और राजनैतिक दलों को बहुत भारी पड़ेगा आगामी चुनाव – देवेश मिश्रा,राष्ट्रीय महासचिव
दुर्ग -देश में सनातन धर्म आधारित राजनीति स्थापित होगी,सनातन धर्म का विरोध करने वाले नेताओं और राजनैतिक दलों को आगामी चुनावों में बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ेगा,हमारा संगठन प्रत्येक सनातन विरोधियों को अपने रडार में रखे हुए है,
सनातन धर्म रक्षावाहिनी भारत के राष्ट्रीय महासचिव देवेश मिश्रा ने उक्त बयान लगातार अनर्गल बयान दे रहे सनातन विरोधियों पर व्यक्त किए।
ज्ञात हो कि सनातन धर्म रक्षावाहिनी देश विदेश में सभी सनातनी को एक मंच पर लाने,गुरुकुल पद्धति से शिक्षा, वेदसम्मत शिक्षा व प्रशिक्षण,सर्व सनातन समाज के कल्याण हेतु, मठ मंदिर न्यास की सुरक्षा, गौ माता की रक्षा सहित उद्देश्यों को लेकर आगे बढ़ रही है।
राष्ट्रीय महासचिव देवेश मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार सनातन विरोधी लोग, राजनैतिक दल,नेता सनातन हिन्दू समाज में बिखराव कर वोट बैंक की राजनीति कर रहे है, वे अब उसमें सफल नहीं हो पाएंगे।
बहुसंख्यक सनातनी हिन्दू समाज को अलग अलग बातें कर,भरमा कर छलने का काम सत्ता प्राप्ति के लिए करने वाले राजनैतिक दल अपने कारनामों से बाज आये, चूंकि अब प्रत्येक सनातनी जाग चुका है। सनातनी उन्हें ही अपना प्रतिनिधि चुनेंगे जो सनातन धर्म की बात सुनेगा, सनातन धर्म के अनुसार काम करेगा।
देश में सनातन धर्म आधारित राजनीति होगी स्थापित
Date:

