Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

RITIKA SINGH MURDER : ताजनगरी में पति बना हैवान, मशहूर फैशन ब्लॉगर रितिका सिंह को हाथ पैर बांधकर चौथी मंजिल से निचे फेंका

Famous fashion blogger Ritika Singh was thrown down from the fourth floor by tying her hands and feet.

आगरा। ताजनगरी आगरा में मशहूर फैशन ब्लॉगर रितिका सिंह को मारपीट कर हाथ बांधा गया और चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया। रीतिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की। पुलिस ने बताया कि मृतका के पति, दो महिलाओं और फेसबुक फ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

आठ साल पहले की थी लव मैरिज –

गाजियाबाद की रहने वाली ब्लॉगर रितिका सिंह ने आकाश गौतम से 8 साल पहले लव मैरिज की थी 4 साल पहले रीतिका की दोस्ती फेसबुक के जरिए विपुल से हुई। विपुल से नदजीकियां बढ़ी तो आकाश के साथ रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगी। रितिका अपने पति आकाश को छोड़कर आगरा के ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 404 में अपने फेसबुक फ्रेंड विपुल के साथ लिव-इन में रहने लगी।

रस्सी से हाथ बांधकर चौथी मंजिल से फेंका नीचे –

शुक्रवार को आकाश दो महिलाओं समेत चार लोगों के साथ फ्लैट पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि सभी लोग फ्लैट में अंदर घुस गए और विपुल और रितिका के साथ मारपीट शुरू कर दी। विपुल ने पुलिस को सूचना दी कि उसके हाथों को स्कार्फ से बांध दिया और उसे बाथरूम में बंद कर दिया, जबकि रितिका के हाथों को रस्सी से बांध दिया गया व फिर उसे फ्लैट की बालकनी से फेंक दिया गया।

आकाश और दो महिलाओं को लोगों ने दबोचा –

विपुल का आरोप है कि आकाश उसकी भी हत्या करना चाहता था, लेकिन वह वॉशरूम की खिड़की का शीशा तोड़कर पड़ोसियों का ध्यान खींचकर चिल्लाने लगा। जैसे ही पड़ोसी फ्लैट के बाहर जमा हुए, उनमें से दो पुरुष भाग गए, जबकि आकाश और दो महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ की जा रही है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: