Trending Nowशहर एवं राज्य

जवानों की हत्या में शामिल 7 नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाडा। दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने रविवार को 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि अरनपुर में 10 जवानों की हत्या में गिरफ्तार सातों नक्सली शामिल थे।

दरअसल, दंतेवाड़ा के अरनपुर में 26 अप्रैल को नक्सलियों ने जवानों से भरी गाड़ी को आईईडी से उड़ा दिया था। इस घटना में 10 जवानों व एक ड्राइवर की मौत हो गई थी।

इस घटना को लेकर थाना अरनपुर में धारा 147,148,149,307,302,427, 120 (बी), 25,27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विपअधि0, 13(1), 38(2), 39(2) वि0वि0क्रि0नि0अधि0, धारा 8 (1), (3), (5) छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध किया गया था। जवानों ने सबूत तथा पूछताछ में प्राप्त जानकारी एवं विवेचना के अन्तर्गत अपराध धारा सबूत पाए जाने पर घटना में शामिल चार नक्सलियों को रविवार को गिरफ्तार किया है। इससे पहले तीन आरोपियों को जवान गिरफ्तार कर चुके हैं। अब तक अरनपुर नक्सली हमले में शामिल 7 नक्सलियों को जवानों ने गिरफ्तार किया है।

 गिरफ्तार नक्सलियों के नाम 

1. बुधरा माड़वी पिता सन्नू माड़वी, निवासी पेड़का

2. जितेन्द्र मुचाकी पिता बोदा राम मुचाकी, निवासी तनेली

3. हिड़मा मड़काम पिता सोना मड़काम निवासी पेड़का

4. हिड़मा माड़वी पिता स्व गुड्डी निवासी पेड़का

गिरफ्तार आरोपियों न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

उपरोक्त चारों आरोपी प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। इसके अतिरिक्त 3 नाबालिग का भी उक्त घटना में सम्मिलित पाये जाने पर उन्हें रिमाण्ड पर बाल सुधार गृह भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना के संबंध में की गई पूछताछ पर कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसको लेकर विवेचना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के अनुसार प्रकरण के विवेचना की अग्रिम कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए, आरोपियों द्वारा की गई खुलासा तथा प्रकरण की विवेचना की प्रगति के संबंध में आगामी कुछ दिनों के बाद ही सार्वजनिक की जाएगी, ताकि प्रकरण की विवेचना में एवं अन्य आरोपियों के धरपकड़ में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हों। क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त माओवादी एवं संदिग्ध लोगों की तलाश एवं पूछताछ की जा रही हैं।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: