बता दें कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर जिन बंदियों को रिहा करने के आदेश प्रसारित किए गए हैं उनमें मायाराम सुमन बिलासपुर कार्तिक राम बिलासपुर राधाकांत यादव अंबिकापुर जय नाथ अंबिकापुर कुंज राम सिधार बिलासपुर शिव चौहान आनंद कुमार गणेश सारथी बिलासपुर रंजीत सिंह दुर्ग रोहित कुमार दुर्ग नारायण रावटी बालोद आनंद किशोर अंबिकापुर उदयसिंह राजधानी दिलावर उगाराम मुरेठी अंबिकापुर बंजारी देवा जगदलपुर भीमा दिलीप दास जांजगीर विजय कौशिक बिलासपुर प्रदीप सिंह राठिया बिलासपुर एम कृष्णा राव दुर्ग आलोक टोप्पो अंबिकापुर के साथ नारायण सिंह राजपूत दुर्ग एम कृष्णा दुर्ग गिरधारी राम रायपुर नागेंद्र नाथ धमतरी सुरेश मंडी जगदलपुर बिलंदर अंबिकापुर राशि राम अंबिकापुर अर्जुन निषाद रायपुर छतक कुमार साहू रायपुर जगन्नाथ जगदलपुर आदि शामिल है उक्त सभी बंदी गणतंत्र दिवस पर रिहा किए जाएंगे
रायपुर 25 जनवरी केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव पर 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य की जेलों में निरुद्ध विशिष्ट वर्ग के दंडित बंधुओं को रिहा करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं इसमें 36 से अधिक बंदी प्रदेश की की अलग-अलग जिलों में निरुद्ध बंदियों को रिहा किया जाएगा इसमें बिलासपुर अंबिकापुर और दुर्ग बिलासपुर के केंद्रीय जेलों में बंद बंदी हैं जिन्हें रिहा किया जाएगा