Trending Nowशहर एवं राज्य

3 नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक इनामी भी शामिल

बीजापुर। जिले में चलायए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं कोबरा बटालियन के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासों से पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर 5 लाख के इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

आत्म समर्पण करने वाले नक्सलीयों में मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य सोमारू ऊर्फ सीनू,जगरगुण्डा एरिया कमेटी अन्तर्गत सिलगेर आरपीसी सीएनएम सदस्य सुक्का ओयाम ऊर्फ कार्तिक और सरिता ओयाम ने आज नए पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ.जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 204 कोबरा रातुल दास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स बीजापुर वैभव बैंकर, द्वितीय कमान अधिकारी कोबरा देवेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार के समक्ष माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है।

Share This: