chhattisagrh

इन कॉलेजों के एच.ओ.डी.के बीच हुआ 2 वर्ष का MOU

रायपुर। आज आई.बी.ग्रुप के आर. के. नगर स्थित एबीस कंपनी के सिटी कार्यालय में शास. कमला देवी महिला कॉलेज के पिंसीपल आलोक मिश्राा सर, बी. के. सोनबर सायकोलॉजी विभाग के एच.ओ.डी. कु. नीलम राम केमेस्ट्री विभाग के एच.ओ.डी. के साथ एबीस कंपनी के डायरेक्टर अंजुम अल्वी के मध्य 2 वर्ष के लिये MOU हुआ।

इस अवसर पर डॉ. रूबीना अल्वी, पूर्व प्रोफेसर रसायन शास्त्र, शास. कमला देवी महाविद्यालय भी उपस्थित थी। इस MOU से महाविद्यालय की छात्रायें एबीस कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं, संयुक्त रूप से विभिन्न सेमीनार एवं कॉन्फ्रेस का आयोजन, आधुनिक लैब, सयंत्र, पोल्ट्री, डेयरी आदि का समय-समय पर अवलोकन एवं अध्ययन कर सकेगी, साथ ही भविष्य में निकलने वाले रोजगार अवसर का भी लाभ उठा पायेगी।

birthday
Share This: