Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced: अलग हुई युजवेंद्र चहल और धनश्री की राहें , कोर्ट ने तलाक पर लगाई मुहर

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की राह अलग हो गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया और चहल और धनश्री का तलाक आधिकारिक तौर पर हो गया है। युजवेंद्र के वकील नितिन गुप्ता ने इसकी पुष्टि न्यूज एजेंसी एएनआई से की।
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced: बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर 20 मार्च तक फैसला करने का निर्देश फैमिली कोर्ट को दिया था। अब हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को तलाक पर अपना फाइनल फैसला सुनाया गया और दोनों (चहल और धनश्री) अपनी शादी के 4 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए हैं।
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced: दरअसल, 20 मार्च 2025 को ब्रांदा फैमिली कोर्ट के बाहर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce) को अपना चेहरा मास्क से चुपाते हुए और काले रंग की टी-शर्ट पहने देखा, लेकिन पेपराजी ने उन्हें स्पॉट करने में जरा भी देरी नहीं लगाई।वहीं, धनश्री वर्मा को भी कोर्ट के बाहर मास्क मुंह पर पहनते हुए देखा गया। ये सामने आया बार एंड बेंच वेबसाइट के मुताबिक कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस केस में 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड भी माफ कर दिया था।
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced: पिछले ढाई साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और आज दोनों का तलाक हो गया। चहल और धनश्री मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए और तलाक का फैसला किया। चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि तलाक हो गया है, शादी टूट गई है। समझौते के तहत चहल और धनश्री के बीच 4.75 करोड़ रुपये की एलीमनी पर सेटलमेंट हुआ।
Chahal और Dhanashree Verma की साल 2020 में हुई थी शादी
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी साल 2020 में हुई थी। दोनों की लव स्टोरी लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी। पहली मुलाकात इस कपल की डांस क्लास के जरिए हुए, जहां दोनों ने एक-दूसरे को करीब से जाना और फिर डेटिंग शुरू की। चहल ने बताया था कि वह अपनी फैमिली को धनश्री के बारे में बताने गए तो वह उसके लिए तुरंत तैयार हो गए। धनश्री के परिवार वाले भी रिश्ते के लिए तैयार थे। दोनों का रोका लॉकडाउन में हुआ और 22 दिसंबर 2020 को इस कपल ने शादी रचाई। अब 4 साल बाद दोनों (चहल-धनश्री) की राहें अलग हो गई है।