YSR कांग्रेस के सांसद ने जगदीप धनखड़ को दी बधाई, कहा- ‘किसान पुत्र’ बढ़ाएंगे देश का गौरव
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी उपराष्ट्रपति के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देगी।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं संसदीय दल के नेता विजय साई रेड्डी ने सुबह ट्वीट करके यह स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, “‘किसान पुत्र’ जगदीप धनखड़ जी को बधाई और शुभकामनाएं। उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग का उम्मीदवार बनाये जाने की ख़बर सुनकर प्रसन्नता हुई। विश्वास है कि धनखड़ उपराष्ट्रपति के रूप में उत्कृष्ट योगदान देंगे एवं देश का गौरव बढ़ाने में बड़ी और प्रशंसनीय भूमिका निभाएंगे।”
लोकसभा में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 21 सदस्य और राज्यसभा में नौ सदस्य हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त को होगा।