Trending Nowशहर एवं राज्य

PM MODI “X” POST : छत्तीसगढ़ की प्रगति को मिलेगा ‘बिग बूस्ट’ – PM मोदी

PM MODI “X” POST : Chhattisgarh’s progress will get a ‘big boost’ – PM Modi

बिलासपुर। PM MODI “X” POST प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे दोपहर 3 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और यहां 33,700 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही 540 किमी लंबी पेट्रोल-डीजल पाइपलाइन प्रोजेक्ट भी लॉन्च किया जाएगा।

2 लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना –

PM MODI “X” POST प्रधानमंत्री की सभा बिलासपुर के मोहभट्टा मैदान में होगी। आयोजन को लेकर सरकार और प्रशासन ने 2 लाख लोगों के आने की तैयारी की है। प्रदेशभर से बीजेपी नेताओं को समर्थकों को लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम स्थल के पास 100 एकड़ में पार्किंग व्यवस्था की गई है।

CM विष्णुदेव साय ने किया स्वागत –

PM MODI “X” POST छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का छत्तीसगढ़ से आत्मीय लगाव है। यहां के लोगों की मेहनत, संस्कृति और परंपराओं को उन्होंने हमेशा सम्मान दिया है। माता कौशल्या की पुण्य भूमि, भांचा राम के ननिहाल, छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत, वंदन और अभिनंदन!”

55 एकड़ में सभा स्थल, 75 सेक्टरों में बांटा गया मैदान –

प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए 55 एकड़ में सभा स्थल तैयार किया गया है।

4.50 लाख स्क्वायर फीट में 5 बड़े डोम बनाए गए हैं।

पूरे सभा स्थल को 75 सेक्टरों में बांटा गया है।

50 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि दूर बैठे लोग भी भाषण देख सकें।

हितग्राहियों के लिए विशेष इंतजाम –

PM MODI “X” POST सभा स्थल पर जलपान, दवाइयां और शौचालय की विशेष व्यवस्था की गई है।

100 एकड़ क्षेत्र में 9 अलग-अलग पार्किंग जोन बनाए गए हैं।

हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

PM की सुरक्षा में 3,000 जवान, SPG की कड़ी निगरानी –

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश से 3,000 जवान तैनात किए गए हैं।

SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के अधिकारी पहले ही बिलासपुर पहुंच गए हैं और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर चुके हैं।

1,500 मेटल डिटेक्टर गेट लगाए गए हैं।

किसी भी व्यक्ति को बिना जांच के सभा स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को 3 घंटे पहले पहुंचना होगा।

PM MODI “X” POST छत्तीसगढ़ को ‘बिग बूस्ट’ देने का दावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “छत्तीसगढ़ की प्रगति को बिग बूस्ट मिलेगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए सभी का स्वागत है।”

 

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: