RAMBAN CLOUDBURST : जम्मू-कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, यातायात ठप ! बादल फटने से तबाही …

Date:

RAMBAN CLOUDBURST : Jammu and Kashmir’s national highway closed, traffic halted! Cloudburst causes devastation…

रामबन/जम्मू। RAMBAN CLOUDBURST  जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार तड़के बादल फटने (Cloud Burst) से आई अचानक बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई। इस भीषण प्राकृतिक आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो सगे भाई आकिब अहमद और मोहम्मद साकिब शामिल हैं। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

बचाए गए 100 से अधिक ग्रामीण –

रामबन के सेरी बागना गांव में बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ से हड़कंप मच गया। धरम कुंड गांव में 40 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई वाहन बाढ़ में बह गए। राहत की बात ये रही कि पुलिस और राहत दलों ने समय रहते 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, यातायात ठप –

RAMBAN CLOUDBURST  जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर नाशरी और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन, पत्थर गिरने और मिट्टी धंसने की वजह से यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम सामान्य होने तक यात्रा न करें।

दो दिन में पांच मौतें –

पिछले 48 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार देर रात रियासी जिले के अरनास इलाके में बिजली गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

प्रशासन की कोशिशें और चुनौतियाँ –

RAMBAN CLOUDBURST  प्रशासन ने राहत और बचाव अभियान तेज कर दिया है, लेकिन खराब मौसम और पहाड़ी इलाकों की चुनौतियों के कारण काम में रुकावट आ रही है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की सुरक्षा प्रशासन के लिए प्राथमिकता बनी हुई है।

नेताओं की प्रतिक्रिया –

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। वहीं, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने डिप्टी कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी के नेतृत्व वाले राहत कार्यों की प्रशंसा की है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP का मिशन बंगाल : कल सिंगुर में हुंकार भरेंगे PM मोदी, मिलेंगी830 करोड़ की परियोजनाएं

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे के दूसरे...

BJP MEETING : नितिन नबीन से मिले नरेश गुप्ता

BJP MEETING : Naresh Gupta met Navin नई दिल्ली। दिल्ली...