CG LABOUR WAGE UPDATE : छत्तीसगढ़ में श्रमिकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि, 1 अप्रैल से नई दरें लागू

CG LABOUR WAGE UPDATE : Dearness allowance of workers increased in Chhattisgarh, new rates applicable from April 1
रायपुर, 1 अप्रैल 2025। CG LABOUR WAGE UPDATE छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के श्रमिकों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। 1 अप्रैल 2025 से नए दरें लागू कर दी गई हैं, जिससे 45 अनुसूचित नियोजन, कृषि नियोजन और अगरबत्ती उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को सीधा लाभ मिलेगा।
महंगाई भत्ते में वृद्धि की दरें –
CG LABOUR WAGE UPDATE श्रमायुक्त अलरमेल मंगई डी. के अनुसार, यह वृद्धि लेबर ब्यूरो शिमला द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय की गई है।
45 अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के लिए :
जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 के बीच औद्योगिक सूचकांक में 11.40 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई।
प्रति बिंदु ₹20 की दर से महंगाई भत्ता ₹228 बढ़ा दिया गया।
कृषि क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए :
सूचकांक में 43 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई।
प्रति बिंदु ₹5 की दर से महंगाई भत्ता ₹215 बढ़ाया गया।
अगरबत्ती उद्योग में कार्यरत श्रमिकों के लिए :
महंगाई भत्ता ₹7.88 प्रति 1,000 अगरबत्ती निर्माण पर तय किया गया।
नई दरें 30 सितंबर 2025 तक लागू रहेंगी –
CG LABOUR WAGE UPDATE यह संशोधित महंगाई भत्ता 1 अप्रैल 2025 से 30 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। श्रमिकों को इसका सीधा फायदा मिलेगा और उनके वेतन में वृद्धि होगी।
महत्वपूर्ण जानकारी और डाउनलोड लिंक –
CG LABOUR WAGE UPDATE उपरोक्त न्यूनतम वेतन दरें छत्तीसगढ़ शासन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं :
https://www.shramevjayate.cg.gov.in/
CG LABOUR WAGE UPDATE इसके अलावा, संबंधित पुस्तिका इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में स्थित श्रमायुक्त कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।