Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी में बना योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1100 योग साधकों ने किया सेतुबंध आसन का प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग ने रविवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योग्यभास कार्यक्रम में एक साथ 1100 योग साधकों के सेतुबंध आसन का प्रदर्शन किया, जिसे गोल्डन बुक ऑल वर्ल्ड रिकॉर्ड के दर्ज किया गया.

गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्वनोई ने विश्व रिकार्ड की घोषणा करने के साथ छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा को प्रोविज़नल सर्टिफिकेट सौंपा. संख्या की पुष्टि होने के बाद फाइनल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ योग आयोग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत तमाम समाज के पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे. तिरंगा के तीन रंगों के लेयर में श्रंखला बनाई गई थी. आयोजन में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और विधायक कुलदीप जुनेजा उपस्थित रहे.

Chhattisgarh Crimes

Share This: