Women’s Boxing World Championship : निखत जरीन ने की मुक्कों की बरसात, भारत के नाम रच दिया इतिहास, गोल्ड मेडल अपने नाम

Date:

Nikhat Zareen rained punches, created history for India, gold medal in her name

इस्तांबुल। भारतीय बॉक्सर निखत जरीन ने महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने थाइलैंड की बॉक्सर की जुटामास जितपोंग को एकतरफा 5-0 से पीटते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस तरह वह वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं।

इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में ब्राजील की कैरोलीन डी अल्मेडा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया था। तेलंगाना की मुक्केबाज जरीन ने थाइलैंड की प्रतिद्वंद्वी को सर्वसम्मत फैसले से हराया। इस जीत के साथ जरीन विश्व चैंपियन बनने वाली सिर्फ पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं।

छह बार की चैंपियन एमसी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी इससे पहले विश्व खिताब जीत चुकी हैं।

जरीन के स्वर्ण पदक के अलावा मनीषा मोन (57 किग्रा) और पदार्पण कर रही परवीन हुड्डा (63 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। टूर्नामेंट में भारत के 12 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया था। भारत के पदक की संख्या में पिछले टूर्नामेंट की तुलना में एक पदक की गिरावट आई लेकिन चार साल बाद कोई भारतीय मुक्केबाज विश्व चैंपियन बनीं। मैरीकॉम ने 2018 में भारत के लिए पिछला स्वर्ण पदक जीता था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP का मिशन बंगाल : कल सिंगुर में हुंकार भरेंगे PM मोदी, मिलेंगी830 करोड़ की परियोजनाएं

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे के दूसरे...

BJP MEETING : नितिन नबीन से मिले नरेश गुप्ता

BJP MEETING : Naresh Gupta met Navin नई दिल्ली। दिल्ली...