WOMEN COMMANDOS : मुख्यमंत्री की सुरक्षा में अब महिला कमांडो, सशक्तिकरण की नई मिसाल

Date:

WOMEN COMMANDOS: Now women commandos in the security of the Chief Minister, a new example of empowerment

चेन्नई। WOMEN COMMANDOS तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की सुरक्षा टीम में पहली बार नौ महिला सुरक्षाकर्मियों को शामिल किया गया है। ये महिला कमांडो एक्स-95 सब-मशीन गन, एके-47 और 9 एमएम पिस्टल जैसे अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं। टीम में एक सब-इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और सात कांस्टेबल शामिल हैं।

सुरक्षा टीम में चयन और प्रशिक्षण

WOMEN COMMANDOS इन महिला सुरक्षाकर्मियों को 80 आवेदकों के बैच से चुना गया और इन्हें कठोर शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें निहत्थे मुकाबला, बंदूक संचालन, बम पहचान और भीड़ प्रबंधन शामिल हैं। इनका प्रशिक्षण सुबह 6 बजे से शुरू होता है, जिसमें तनाव, समय और वित्त प्रबंधन भी सिखाया जाता है।

महिला दिवस पर हुई थी घोषणा

मुख्यमंत्री की कोर सुरक्षा टीम में इन महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च 2022) के अवसर पर शामिल किया गया था। इस टीम का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर एम तनुष कन्नकी कर रही हैं, जबकि अन्य प्रमुख सदस्यों में हेड कांस्टेबल एम दिलस्थ बेगम और कांस्टेबल आर विद्या, जे सुमति, एम कालेश्वरी, के पवित्रा, जी रामी, वी मोनिशा और के कौशल्या शामिल हैं।

महिलाओं की सुरक्षा बलों में बढ़ती भागीदारी

WOMEN COMMANDOS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भी महिला एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) कमांडो तैनात हैं। एसपीजी में लगभग 100 महिला कमांडो एडवांस्ड डिप्लॉयमेंट, क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) और अन्य सुरक्षा उपायों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

WOMEN COMMANDOS मुख्यमंत्री स्टालिन की सुरक्षा में महिला कमांडो की तैनाती न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करती है, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने और सुरक्षा बलों में उनकी भागीदारी को भी बढ़ावा देती है। यह पहल सुरक्षा बलों में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP का मिशन बंगाल : कल सिंगुर में हुंकार भरेंगे PM मोदी, मिलेंगी830 करोड़ की परियोजनाएं

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे के दूसरे...

BJP MEETING : नितिन नबीन से मिले नरेश गुप्ता

BJP MEETING : Naresh Gupta met Navin नई दिल्ली। दिल्ली...