किस मुंह से कांग्रेस पार्टी सांसद के नए भवन के उदघाटन का विरोध कर रही है : नरेश चंद्र गुप्ता

Raipur: छत्तीसगढ़ विधान सभा के नवीन भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में smt सोनिया गांधी और राहुल गांधी का का नाम पट्टिका (शीला लेख) में ऊपर था उसके नीचे विधान सभा अध्यक्ष का नाम था और महामहिम राज्यपाल जी को तो आमंत्रित ही नही किया गया था। अब किस मुंह से कांग्रेस पार्टी सांसद के नए भवन के उदघाटन का विरोध कर रही है। कांग्रेस पार्टी का यह दोहरा मापदंड है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी कोई शासकीय पदों में नही थे केवल सांसद थे ।छत्तीसगढ़ विधान सभा के नवीन भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम कोई कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम नही था वह एक शासकीय कार्यक्रम था।