Trending Nowराजनीति

कर्नाटक में सीएम कौन… प्रदेश में शुरू हुआ पोस्टर वॉर.देखिए

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी तो मिली जीत के बाद अब बड़ा सवाल यह है कि सीएम की कुर्सी किसे मिलेगी। विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार इस पद के लिए सबसे आगे हैं। दोनों ही फैसले के लिए आलाकमान की ओर देख रहे हैं।

मगर प्रदेश में इसे लेकर समर्थकों में पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है। बेंगलुरु में सबसे पहले सिद्धारमैया के घर के बाहर भावी मुख्‍यमंत्री के पोस्‍टर लगाए। इसके कुछ देर बाद डीके श‍िवकुमार के समर्थकों ने भी उनके भावी मुख्‍यमंत्री बनाए जाने के पोस्‍टर लगा द‍िए। इस बीच कांग्रेस के वर‍िष्‍ठ नेता ने बताया क‍ि आज शाम छह बजे कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होगी। इसमें AICC के अध्यक्ष और महासचिव राय लेंगे और मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे।

दरअसल कर्नाटक व‍िधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों पर व‍िजय हास‍िल की है। ऐसे में कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस सवाल का जवाब देते हुए सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा था कि आलाकमान नवनिर्वाचित विधायकों की राय लेगा और उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा। आलाकमान की ओर से पर्यवेक्षकों को यहां भेजा जाएगा और बाद में परामर्श और उचित प्रक्रिया के बाद निर्णय लिया जाएगा। वहीं शिवकुमार ने यह भी कहा कि आलाकमान फोन करेगा।

हालांकि एक कयास यह भी है कि शिवकुमार और सिद्धारमैया के लिए आलाकमान 50:50 के फॉर्मूले के साथ आ रहा है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए दांव बहुत बड़ा है। सिद्धारमैया अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और दलितों के जननेता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने नीति निर्माण और घोषणापत्र के वादों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस की तीखी आलोचना के लिए भी जाना जाता है।

शिवकुमार ने राज्य में पार्टी को शून्य से ऊपर उठाया, जब बीजेपी ने 2019 में उसके नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। उन्होंने पार्टी को संगठित किया और संसाधनों को जमा किया। वह वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं और कांग्रेस पार्टी के लिए उनसे अधिकांश वोट हासिल करने में कामयाब रहे।

शाम की बैठक में होगा फैसला

उधर, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों की ओर से पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने कहा क‍ि हमारी 6 बजे कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होगी जिसमें AICC के अध्यक्ष और महासचिव राय लेंगे और मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। हर पार्टी में किसी न किसी की कुछ महत्वाकांक्षाएं होंती हैं लेकिन सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री होगा जिसका चुनाव हमारे विधायक और हाई कमान करेगा।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: