Trending Nowशहर एवं राज्य

VIDEO : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का विदेश में रोमांचक सफर, पैराग्लाइडिंग और पैरा जंपिंग का वीडियो किया शेयर ..

VIDEO: Health Minister TS Singhdev’s exciting journey abroad, shared video of paragliding and para jumping ..

ऑस्ट्रेलिया। आधिकारिक दौरे पर आस्ट्रेलिया स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पैराग्लाइडिंग और पैरा जंपिंग की। उन्होंने साबित किया कि उम्र कोई बाधा नहीं एडवेंचर में। टी एस ने हजार फुट ऊपर से लगाई छलांग। एडवेंचर ट्रिप पर करते हुए नजर आए टीएस सिंहदेव वीडियो में साझा किया अपना रोमांच से भरा अनुभव। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ऑस्ट्रेलिया की सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का अध्ययन करेंगे. इस यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ऑस्ट्रेलिया के संबंधित अधिकारियों और योजना से जुड़े बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात करने वाले हैं. साथ ही वहां के स्वास्थ्य विशेषज्ञों से भी सिंहदेव बातचीत करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय समुदायों के लोगों से भी सिहंदेव की मुलाकात होगी.

विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि “ऑस्ट्रेलिया की यह आधिकारिक यात्रा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसके संबंध में सहमति मिली है. ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल भारत से तीन गुना है और छत्तीसगढ़ से तो 20 गुना बड़ा है. हालांकि, इस भौगोलिक क्षेत्र में हमारी आबादी करीब करीब समान है. वहां का सिस्टम क्या है? प्रारंभिक जानकारी है कि वहां 2 फीसदी टैक्स और फिर सेस लगाया जाता है. इसी टैक्स से लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराते हैं. तो उनका सिस्टम कैसा है और चलता कैसा है. आर्थिक आवश्कताएं हैं, तो अतिरिक्त टैक्स की जरूरत पड़ेगी या जो वर्तमान आय के स्त्रोत हैं छत्तीसगढ़ में वह पर्याप्त रहेंगे.”

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: