Trending Nowशहर एवं राज्य

VIDEO BREAKING : हवाई अड्डे के रनवे से फिसला विमान, 8 यात्री थे सवार, बड़ा हादसे से हड़कंप ..

VIDEO BREAKING: The plane slipped from the airport runway, 8 passengers were on board, there was a stir due to the big accident..

मुंबई। एक विमान गुरुवार को मुंबई हवाई अड्डे के रनवे से फिसल गया। विमान में आठ यात्री सवार थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बताया कि विजाग से मुंबई के लिए जा रहा वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल विमान मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय फिसल (वेर ऑफ) गई। विमान में छह यात्री और दो चालक दल के सदस्य सवार थे। भारी बारिश के साथ दृश्यता 700 मीटर थी।

https://x.com/ANI/status/1702295673536954706?s=20

 

Share This: