URFI JAVED : ‘मेरे साथ XXX करोगी क्या?, उर्फी से ‘आस्क मी अ क्वेशचन‘ सेशन में ऐसा सवाल, एक्ट्रेस ने दिया जवाब
URFI JAVED: ‘Will you do XXX with me?’
मुंबई। उर्फी जावेद को सोशल मीडिया ने बड़ी पहचान दी है। अपने फैशन सेंस से चर्चाओं में रहने वालीं उर्फी को कई बार ट्रोल किया जाता है। उन पर कमेंट्स किए जाते हैं। इन सबके बावजूद उर्फी बेफिक्र रहती हैं। सोमवार को उर्फी ने ‘आस्क मी अ क्वेशचन‘ सेशन रखा। उन्होंने फैन्स से सवाल पूछने के लिए कहा जिसका उन्होंने जवाब दिया। इस दौरान उर्फी से कई यूजर्स ने भद्दे सवाल किए लेकिन उर्फी उनका जवाब देने में बिल्कुल नहीं हिचकिचाईं। उन्होंने ऐसे यूजर्स की अच्छे से क्लास लगा दी।
उर्फी से पूछे अजीबो-गरीब सवाल –
वीडियो में उर्फी अपनी गाड़ी में बैठी हुई हैं। उनके साथ उनके दोस्त भी थे। गाड़ी में बैठे हुए ही उर्फी ने वीडियो शेयर कर जवाब दिए। एक यूजर ने पूछा कि उनकी ग्लोइंग त्वचा का राज क्या है सिवाय इसके कि ढेर सारा पानी पियो। उर्फी ने कहा, ‘मेरी सलाह है कि टॉक्सिक लड़के को डेट करो क्योंकि जितना टॉक्सिक लड़का होगा उतना आप रोएंगे और इससे आपकी त्वचा ग्लो करने लगी।‘
उर्फी का करारा जवाब –
अगला सवाल एक यूजर ने पूछा, ‘मेरे साथ XXX करोगी क्या? ‘ उर्फी ने जवाब दिया, ‘मतलब क्यों क्यों क्यों? जिसके साथ कोई कुछ नहीं कर रहा है, वो यहां आकर अपनी भड़ास निकाल रहा है। उसके साथ मैं क्या…’ एक यूजर ने उनसे बैंक डिटेल्स मांगी तो उर्फी ने कहा, ‘कोई पैसे नहीं देता, मैं सोचने बैठ जाती हूं। ये बात गलत है।‘ एक ने लिखा- ‘क्या आप मेरे साथ सेक्स बनाओगी?‘ उस यूजर को उर्फी ने जवाब दिया, ‘तुम आम का अचार समझ बैठो हो क्या सेक्स को, जो बनाओगे। मम्मी जो सुखाती हैं वो सेक्स नहीं है, जाओ जाकर रिप्रोडक्शन पढ़ो यार।‘
कपड़ों पर किया कमेंट –
एक ने लिखा, ‘आप सोशल मीडिया पर इतनी नेकेड क्यों रहती हैं?‘ तो उर्फी ने कहा, ‘मैं टू नेकेड रही हूं, थ्री नेकेड रही हूं। तेरे बाप की चड्ढी पहन रही हूं? अपनी चड्ढी पहन रही हूं।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘क्यों संस्कृति खराब कर रही हो दीदी?‘ उर्फी कहती हैं, ‘अच्छा जब रेप होता है तो संस्कृति खराब नहीं करते। जो शोषण करते हैं वो नहीं करते हैं लेकिन अगर कोई लड़की कुछ पहनती है तो उससे संस्कृति खराब होती है।‘