
रायपुर ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए विपक्ष ने ठगी के मामलों को लेकर आया था ध्यानाकर्षण
अजय चंद्राकर ने ध्यानाकर्षण सूचना के ज्ञापन पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का हस्ताक्षर होने के बाद भी सदन में नही आने की आपत्ति की
अजय चंद्राकर ने नियम प्रक्रिया का हवाला देकर आरोप लगाया कि गृहमंत्री जो सरकारी कामों में हस्ताक्षर कर रहे हैं तो उन्हें सदन में उपस्थित नहीं होने में क्या समस्या है
विपक्ष ने ताम्रध्वज साहू की गैरमौजूदगी को बनाया मुद्दा
जानबूझ कर गैरहाजिर रहने का लगाया आरोप
विधानसभा अध्यक्ष ने उनके बीमार होने की सदन में जानकारी दी
लेकिन नियम प्रक्रिया का पालन नहीं होने की बात कहते हुए अजय चंद्राकर ने आपत्ति की
जिसके बाद सत्ता पक्ष की ओर से अजय चंद्राकर पर बार-बार हर बात पर आपत्ति करने के लिए टोका गया
जिससे हंगामे की स्थिति बनी
इस दौरान शिव डहरिया अजय चंद्राकर कवासी लखमा के की बीच गहमा गहमी की स्थिति निर्मित हो गई
जिसके कारण कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी
