Trending Nowशहर एवं राज्य

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने किया ‘कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव’ का शुभारंभ

दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज निर्माण भवन स्थित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में ‘कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव’ पहल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, “आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज से 75 दिनों तक वैक्सीन की एहतियात डोज़ मुफ्त में लगाई जाएगी।” प्रदेश में भी – कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में भी 15 जुलाई से कोरोना का बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ये डोज बिल्कुल फ्री लगाई जा रही है. इस आयु वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाए 6 माह या 26 हफ्ते पूरे हो चुके हैं उन्हें शासकीय कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर प्रिकॉशन/बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. प्रदेश भर में करीब एक करोड़ 70 लाख लोगों को प्रिकॉशन/बूस्टर डोज लगाया जाएगा. पात्र कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं.

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: