Trending Nowदेश दुनिया

Uddhav Thackeray to BJP : सीएम उद्धव ठाकरे का BJP को चैलेंज, ‘हिम्मत है तो कश्मीर में जाकर पढ़ें हनुमान चालीसा’

Uddhav Thackeray to BJP: CM Uddhav Thackeray’s challenge to BJP, ‘If you have courage, go to Kashmir and read Hanuman Chalisa’

डेस्क। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला किया है. नूपुर शर्मा विवाद पर उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जब गलती बीजेपी (BJP) ने की है तो देश इस पर माफी क्यों मांगे?

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम इतने खोखले हिंदू समर्थक नहीं हैं कि हम आपसे हिंदुत्व सीखें. उन्होंने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि हिम्मत है तो कश्मीर जाकर हनुमान चालीसा (Hanumar Chalisa) का पाठ करें. कश्मीरी पंडितों की रक्षा करें. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत की निभाई गई भूमिका अच्छी है. हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग खोजने की जरूरत नहीं है. बीच में किसी का भोंगा बज रहा है, किसी की हनुमान चालीसा शुरू हो गई है.

बीजेपी नेता देते हैं बेलगाम बयान

उन्होंने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे हूं. बालासाहेब मेरे नाम के आगे है, इसलिए आप यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद आज राम मंदिर (Ram Mandir) खड़ा है. उद्धव बोले कि हमारा हिंदुत्व राष्ट्रवाद है. अगर हम अपना संयम खो दें तो आपकी भाषा में भी आलोचना कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेता बेलगाम बयान देते हैं.

बालासाहेब के वादे को निभाऊंगा

उद्धव ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने कभी मुस्लिम होने के नाते उस समुदाय से नफरत करने के लिए नहीं कहा. बालासाहेब यही कहते थे कि अपना धर्म घर में रखो. उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम  एक ही सवाल पूछ रहे हैं. संभाजीनगर कब होगा? मैं अपने पिता बालासाहेब ठाकरे द्वारा किए गए इस वादे को निभाऊंगा. कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. हमने एयरपोर्ट का नाम छत्रपति संभाजी महाराज एयरपोर्ट रखने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है. फिर कुछ क्यों नहीं हो रहा है?

 

Share This: