मनोरंजनTrending Now

एयर इंडिया फ्लाइट में कॉकरोच वाला खाना खाने से दो साल के बच्चे हुआ फूड पॉइजनिंग, एक्टर अनुपम खेर ने लपरवाही पर उठाए सवाल

नई दिल्ली। आजकल किसी भी रेस्टोरेंट से खाना मंगाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। कभी आइसक्रीम में तो कभी खाने में अक्सर किसी मरे हुए जीव के निकलने की खबर सामने आती हैं। अब हाल ही में ऐसा ही कुछ अभिनेता अनुपम खेर की एक पुरानी स्टूडेंट के साथ भी हुआ, जहां एयरइंडिया की फ्लाइट में उनके बच्चे की खाना खाने से तबीयत काफी बिगड़ गई है।

अपनी स्टूडेंट के इस पोस्ट को देखने के बाद अनुपम खेर ने एयर इंडिया फ्लाइट की इस लापरवाही के लिए उन्हें लताड़ लगाई है और खाने को लेकर सुरक्षा बरतने की सलाह दी है। दरअसल अनुपम खेर की एक पुरानी स्टूडेंट ने बीते दिन अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके खाने में साफ-साफ मरा हुआ कॉकरोच दिखाई दे रहा है।

anupam kher

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर की स्टूडेंट ने लिखा, “दिल्ली से न्यूयॉर्क जाते हुए एयर इंडिया फ्लाइट में मुझे जो ऑमलेट सर्व किया गया था, उसमें कॉकरोच मिला है। जब तक हमें ये पता चला मेरे दो साल के बच्चे ने मेरे साथ आधे से ज्यादा खाना खा लिया था, जिसकी वजह से उसे फूड पॉइजनिंग हो गया है”।

उम्मीद है आप उनका विश्वास दोबारा जीतें- अनुपम खेर

अपनी पुरानी स्टूडेंट के इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, “डियर एयर इंडिया, सभी जानते हैं कि मुझे इंडिया की हर चीज से प्यार है, जिसमें एयर इंडिया भी शामिल है। सुयेशा सावंत मेरी एक्स स्टूडेंट हैं और वह ऐसी इंसान नहीं हैं, जो जल्दी किसी भी चीज के बारे में शिकायत करें। अपने छोटे बच्चे की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें काफी सदमा पहुंचा है। मैं समझता हूं कि इंसान से गलती हो जाती है और उम्मीद करता हूं कि आप उनकी वापसी के स्फार को कंर्फटेबल बनाएंगे और उनका दोबारा विश्वास जीतेंगे कि ये दुनिया की सबसे बेस्ट एयरलाइन है। जय हो”।

 

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: