- बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का बिलासपुर मंडल के चंदिया रोड़ स्टेशन में दो मिनट का दिया स्टापेज
रायपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का बिलासपुर मंडल के चंदिया रोड़ स्टेशन में दो मिनट का स्टापेज दिया है। इसी तरह दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस का दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव बिलासपुर मंडल के जैतहरी स्टेशन में दिया है। यह सुविधा 10 सितंबर को बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-इंदौर और शुक्रवार नौ सितंबर को इंदौर से रवाना होने वाली इंदौर-बिलासपुर से लागू होगी।
बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस, चंदिया रोड़ स्टेशन 17.01 बजे पहुंचेगी और 17.03 बजे रवाना होगी। इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस चंदिया रोड़ स्टेशन 8.01 बजे पहुंचेगी और 8.03 बजे रवाना होगी। जैतहरी स्टेशन में ठहराव की सुविधा नौ सितंबर को दुर्ग और छपरा से रवाना होने वाली दुर्ग-छपरा-दुर्ग से लागू होगी। यह सुविधा आगामी छह महीने तक रहेगी। दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, जैतहरी स्टेशन 1.26 बजे पहुंचेगी और 1.28 बजे रवाना होगी। छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस जैतहरी स्टेशन 00.29 बजे पहुंचेगी और 00.31 बजे रवाना होगी।
आज इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद
रैक अनुपलब्धता के कारण नौ सितंबर को इतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद रहेगी।