Trending Nowशहर एवं राज्य

नक्‍सल प्रभावित बीजापुर में महिला हुई प्रेशर आईईडी की शिकार, जवानों को निशाना बनाने नक्‍सलियों ने किया था प्‍लांट

बीजापुर। नक्‍सल प्रभावित बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के गलगम व भूसापुर के बीच एक महिला नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से बुरी तरह घायल हुई है। घटना सीआरपीएफ कैंप गलगम से दो किलोमीटर दूर पर हुई। साथी महिलाओं ने इसकी सूचना कैंप पर दी। जवानों की सहायता से गलगम लाया गया। जानकारी अनुसार ग्राम नेल्लाकांकेर निवासी महिला काका रामबाई (32) तेंदूपत्ता पेंशन रकम के लिए उसूर आई हुई थी, वापसी में गांव के पगडंडी रास्ते से गुरुवार शाम घर जा रही थी, इससे पहले से नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए प्रेशर आईईडी के जद में आने बुरी तरह घायल हुईं।

गलगम स्थित सीआरपीएफ कैंप में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया, उसके बाद बीजापुर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। घायल महिला के बांयें आंख में चोट के अलावा शरीर के अन्य जगहों पर भी चोंट के निशान है। गलगम कैंप के समीप गांव भूसापुर में हुई इस घटना के बाद परिजनों को सूचना मिलने पर एंबुलेंस की सहायता से बीजापुरअस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्‍टरों ने बताया कि घायल महिला खतरे से बाहर है, इलाज किया जा रहा है। उसूर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी अंजनेय वाष्णैय ने की है।

Share This: