Trending Nowशहर एवं राज्य

TWIN TOWER VIDEO : जमींदोज हुआ ट्वीन टावर, आसमान में दिखा धुंए का गुब्बार, देखें वीडियो

TWIN TOWER VIDEO: Twin tower collapsed, a plume of smoke appeared in the sky, watch video

उत्तरप्रदेश। नोएडा के सेक्टर-93ए में बने 103 मीटर ऊंचे ट्विन टावर नेस्तानाबूत हो गए हैं। महज 9-12 सेकेंड में कुतुब मीनार से भी ऊंची इमारतें स्वाहा हो गईं। इसके ध्वस्तीकरण के लिए करीब 9640 छेद में 3700 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया गया था। मौके पर पुलिस से लेकर एनडीआरएफ, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की टीमें मौजूद हैं। वहीं वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पानी के टैंकर मौजूद हैं जिनसे पानी का छिड़काव किया जा रहा है। एंटी स्मॉग गन भी लगाई गई हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही बंद है। इसे करीब तीन बजे खोला जाएगा।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: