भिलाई: आकाश गंगा सुपेला क्षेत्र में सड़क पार करते समय एक बीएसपी कर्मी ट्रक की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई । सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह 10.15 बजे सूचना मिली थी सुपेला चौक के पास सड़क दुर्घटना हुई है। वहां तुरंत एक टीम को भेजा गया। मौके पर जाकर पता चला कि रुआबांधा सेक्टर भिलाई 3 निवासी अजय पचपुर पिता रामभाऊ पचपुर (52 साल) अपने व्यक्तिगत कार्य से सुपेला गया हुआ था।
पुलिस ने तुरंत लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुपेला पुलिस के मुताबिक मृतक बीएसपी कर्मी है। शव का पंचनामा कार्रवाई करके उसे पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। वह पैदल सड़क पार कर रहा था। इभी दौरान 16 चक्का ट्रक सीजी 07 सीएच 8124 ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अजय दूर जा गिरा। उसके सिर में गहरी चोट आने से वह वहीं बेहोश हो गया था।