आज की खबर. विधायक देवेंद्र की सराहनीय पहल… विद्यार्थी फ्री में भर सकते हैं ऑन लाइन परीक्षा फार्म

विधायक देवेंद्र यादव ने खुर्सीपार श्रीराम चौक विधायक कार्यालय में खोला च्वाईस सेंटर, फ्री में भरे जा रहे आवेदन
भिलाई। भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने शहर के युवाओं से लेकर आम जनता के लिए एक और सराहनीय पहल किए हैं। विधायक देवेंद्र यादव( devendra yadav) ने शहर वासियों के लिए एक ऐसा च्वाईस सेंटर खोला है, जहां ऑन लाइन( online) आवेदन करने के लिए कोई फीस देना नहीं पड़ता है। सभी प्रकार के आवेदन फ्री में भरे जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ही ऐसे पहले विधायक हैं, जिन्होंने यह जनहितैषी पहल की है,जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हैं
अब परीक्षाओं ( exams)का दौर शुरू होने वाला है
जहां विद्यार्थी अपने सभी प्रकार के परीक्षाओं से संबंधित आवेदन ऑन लाइन फ्री ( free)में भर सकते हैं। यहां उन्हे किसी भी प्रकार की फी देनी नहीं पड़ेगी। ऐसी भी अब परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। विद्यार्थी जोरशोर से अपनी तैयारी में जुट गए है। पीईटी से लेकर नीट एग्जाम आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में विधायक च्वाइस सेंटर में जाकर विद्यार्थी अपना आवेदन भर सकते हैं।
आम जनता भी फ्री में कर सकती है ऑन लाइन( online) आवेदनविधायक कार्यालय में बने च्वाइस सेंटर( choice center) में आम नागरिक जो अपना राशनकार्ड, श्रम कार्ड व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। वे सभी भी इस च्वाईस सेंटर में जाकर फ्री में अपना आवेदन भर सकते हैं। विधायक देवेंद्र यादव ने क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए च्वाईस सेंटर की शुरूआत की है। इससे क्षेत्र की जनता में काफी हर्ष का माहौल है। इस सराहनीय पहल के लिए क्षेत्रवासियों ने विधायक देवेंद्र यादव काे दिल से धन्यवाद दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार
विधायक देवेंद्र ने मुख्यमंत्री जी का आभार जताया है,श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर व्यापम द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओ के फीस स्थानीय निवासियों से नही ली जा रही जिसका फायदा सभी विद्यार्थियों को हो रहा ।।
जानिए कब कौन सी परीक्षा होगी कब तक कर सकते हैं आवेदन
1. पीपीटी इंट्रेनस एग्जाम 2022
परीक्षा की तिथि – 29 मई 2022 (रविवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 10.05.2022 (मंगलवार), रात्रि 11ः59 बजे तक।
2. बीएससी नर्सिंग इंट्रेनस एग्जाम – 2022
परीक्षा की तिथि – 19 जून 2022 (रविवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 26.052022 (गुरूवार), रात्रि 11ः59 बजे तक।
3. प्री बीए बीएड और प्री बीएससी बीएड- 2022
परीक्षा की तिथि – 19 जून 2022 (रविवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 26.05.2022 (गुरूवार), रात्रि 11ः59 बजे तक।
4. प्री बीईडी और प्री डीईएल ईडी एग्जाम 2022
परीक्षा की तिथि – 12 जून 2022 (रविवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 22.05.2022 (रविवार), रात्रि 11ः59 बजे तक।
5.पीएटी और पीव्हीपीटी – 2022
परीक्षा की तिथि – 05 जून 2022 (रविवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 15.05.2022 (रविवार), रात्रि 11ः59 बजे तक।
6. प्री एमसीए इंट्रेंस एग्जाम-2022
परीक्षा की तिथि – 29 मई 2022 (रविवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 10.05.2022 (मंगलवार), रात्रि 11ः59 बजे तक।
7.नीट एग्जाम 2022
परीक्षा की तिथि – 17 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 6 अप्रैल से 15 मई 2022 तक।