Trending Nowअन्य समाचार

Aadhaar Card को गलत इस्तेमाल होने से बचाने के लिए ऐसे करें लॉक, जरूरत होने पर कर सकते हैं अनलॉक

किसी भी व्यक्ति के लिए उसका आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बहुत जरूरी दस्तावेज है। तमाम जगहों पर आधार कार्ड को आपकी पहचान के रूप में स्वीकार किया जाता है। बैंक आदि में तमाम काम ऐसे हैं, जो बिना आधार कार्ड के नहीं किए जा सकते। उनके लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी है। ऐसे में जरा सोचिए कि अगर कोई आपके आधार कार्ड का आपकी आपकी बिना जानकारी के गलत इस्तेमाल करे तो क्या होगा? यह एक गंभीर स्थिति हो सकती है। इससे बचने के लिए आप अपने आधार कार्ड को लॉक करके रख सकते हैं और जब आपको इसे इस्तेमाल करना हो तो अनलॉक कर सकते हैं।

आधार कार्ड के खो जाने की स्थिति में भी आप उसे लॉक कर सकते हैं। खो जाने वाली स्थिति में तो यह बहुत जरूरी हो जाता है क्योंकि आपको आधार अगर किन्हीं गलत हाथों में पहुंच गया तो वह उसका कुछ भी गलत इस्तेमाल कर सकता है, जिससे आप बड़ी परेशानी में भी फंस सकते हैं। UIDAI द्वारा हर कार्डधारक को यह लॉक और अनलॉक की सुविधा दी जाती है. बता दें कि UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ही भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड जारी करता है।

आधार कार्ड कैसे लॉक और अनलॉक करें?

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) जाएं।
  • My Aadhaar में जाकर ‘Aadhaar Services’ के अंतर्गत Lock/Unlock Biometrics ऑप्शन चुनें।
  • 12 अंकों की आधार संख्या या फिर 16 अंकों का वर्चुअल आईडी भरें।
  • Captcha कोड भरें और ओटीपी भेजें पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें।
  • बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक करने के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपका बायोमेट्रिक डेटा लॉक हो जाएगा।

ध्यान रखें

आधार कार्ड को लॉक करने से पहले उसकी वर्चुअल आईडी जरूर जनरेट कर लें क्योंकि आधार कार्ड लॉक होने के बाद KYC से जुड़े कामों में वर्चुअल आधार नंबर की आपको जरूरत पड़ेगी।

advt-june2025
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: