THREATS TO KILL : दिवंगत सिंगर मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी, कहा – तेरा हाल भी बेटे जैसा …

Date:

THREATS TO KILL: Threatened to kill late singer Musewala’s father, said – your condition is like a son…

पंजाब। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता को एक बार फिर धमकी मिलने की बात सामने आई है. ये धमकी सोपू ग्रुप नाम के गैंग की ओर से मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को दी गई है. सिद्धू की ऑफिशियल मेल आईडी पर एजे बिश्नोई नाम के एक गैंगस्टर ने धमकी भरे मैसेज भेजे हैं.

जानकारी के मुताबिक, इस धमकी भरे ई-मेल में गैंगस्टर ने बलकौर सिंह से अपने साथी गैंगस्टरों के बारे में कुछ ना कहने और चुप रहने को कहा है. धमकी में कहा गया है कि सिद्धू मूसेवाला ने उनके साथियों को मरवाया था, इसलिए बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला को मार दिया गया. धमकी देने वाले ने कहा कि अगर बलकौर सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया की सुरक्षा को लेकर कुछ बोला, तो उसका हाल उसके बेटे सिद्धू मूसेवाला से भी ज्यादा खतरनाक होगा.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related