नशे में खुद की जिंदगी बर्बाद कर दिए ये 6 एक्टर्स…लत छुड़ाने के लिए जाना पड़ा नशा मुक्ति केंद्र

नई दिल्ली: टीवी की चकाचौंध भरी दुनिया बहार से जितनी हसीन दिखती है अंदर से उतनी ही डरावनी है। कई बार टीवी सितारे टीवी जगत के इस माहौल में खुद को संभाल नहीं पाते। यही वजह है जो बहुत से टीवी सितारे नशे की चपेट में आ जाते हैं। टीवी सितारे अलग अलग वजहों से नशे की लत को गले लगा लेते हैं। किसी को काम की टेंशन होती है तो कोई अपना गम भुलाने के लिए पीता है। ऐसे में कई सितारे नशे में खुद को भुला बैठते हैं। जिनके बाद इनको राहैब सेंटर में एडमिट करवाना पड़ जाता है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको टीवी के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि रीहैब सेंटर में महीनों तक अपना इलाज करवा चुके हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)
सिद्धार्थ शुक्ला ने कभी भी अपने नशे की लत के बारे में बात नहीं की। बिग बॉस 13 के घर में पारस छाबड़ा ने सिद्धार्थ शुक्ला के नशे की लत के बारे में चौंकावे वाला बयान दिया था। पारस छाबड़ा ने दावा किया था कि सिद्धार्थ शुक्ला पूरी तरह नशे में डूब गए थे। सिद्धार्थ शुक्ला अपने गुस्से पर कंट्रोल खोने लगे थे। जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला को रीहैब सेंटर में एडमिट करवाया गया। कुछ महीने रीहैब में रहने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला वापस आए। पारस छाबड़ा ने कहा था कि उनको ये बात सिद्धार्थ शुक्ला के ड्राइवर ने बताई थी।
सिद्धार्थ सागर (Sidharth Sagar)
टीवी के जाने माने कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर एक बार फिर से ड्रग्स की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में सिद्धार्थ सागर को मुंबई पुलिस ने बहुत ही खराब हालत में पकड़ा है। उस दौरान सिद्धार्थ सागर पूरी तरह से नशे में धुत्त थे। बाद में सिद्धार्थ सागर के परिवार ने उसको रीहैब सेंटर भेज दिया। बता दें इससे पहले भी सिद्धार्थ सागर रीहैज सेंटर जाकर अपना इलाज करवा चुके हैं।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
नशा करना कपिल शर्मा को काफी महंगा पड़ चुका है। कपिल शर्मा ने नशे की हालत में ही फ्लाइट में सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई की थी। नशे की वजह से कपिल शर्मा का करियर टूटने की कागार पर पहुंच गया था। ऐसे में कपिल शर्मा ने कुछ समय का ब्रेक लेकर रीहैब सेंटर को ज्वाइन कर लिया था। कपिल शर्मा ने अब काफी हद तक अपनी इस लत से छुटाकारा पा लिया है।
हनी सिंह (Honey Singh)
टीवी रिएलिटी शो इंडियाज रॉ स्टार को जज कर चुके बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह भी नशे की चपेट में आ चुके हैं। सफहला की ऊंचाईयों को छूने के बाद एक समय ऐसा भी आया जब हनी सिंह को नाकामी की शक्ल देखनी पड़ी। उस दौरान हनी सिंह ने नशे को अपना साथी बना लिया था। नशे की लत लगने के बाद हनी सिंह को रीहैब सेंटर में कुछ बिताना पड़ गया था।
श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad)
टीवी अदाकारा श्वेता बसु प्रसाद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। श्वेता बसु प्रसाद ने कम उम्र में ही ड्रग्स और एल्कोहॉल लेना शुरू कर दिया था। ऐसे में श्वेता बसु प्रसाद के परिवार ने उनको रीहैब सेंटर भेज दिया था।
सौरभ पांडे (Saurabh Pandey)
टीवी की दुनिया के कृष्ण यानी सौरभ पांडे को भी नशे की लत लग चुकी है। नशे की दुनिया से बाहर आने के बाद सौरभ पांडे ने रीहैब सेंटर ज्वाइन किया था। कुछ महीने रीहैब में रहने के बाद सौरभ पांडे पूरी तरह से ठीक हो गए थे।