रायपुर : प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी वर्षा के बाद अचानक ही मौसम में बदलाव हो गया था। प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। इसी बीच प्रदेशवासियों के लिए के अच्छी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी इलाके में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई है। यह संभावना चक्रवात की वजह से जताई गई है।
प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश तो कई स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। साथ ही मौसम विभाग में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा।