मनोरंजनTrending Now

म्यूजिक कंपोजर Pritam Chakraborty के स्टूडियो में चोरी, 40 लाख रुपए चुराकर फरार हुआ चोर

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ( Pritam Chakraborty) के ऑफिस से हाल ही में 40 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं? ये घटना 4 फरवरी को हुई, जब प्रीतम के ऑफिस से एक कर्मचारी ने बड़ी चतुराई से नकद राशि लेकर फरार हो गया। इस मामले में प्रीतम के मैनेजर विनीत चेड्डा ने मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी की पहचान 32 वर्षीय आशीष सयाल के रूप में की है और उसकी तलाश के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया है।

 

ये घटना 4 फरवरी दोपहर लगभग 2 बजे की है। उस समय प्रीतम के संगीत स्टूडियो, यूनिमस रिकॉर्ड प्राइवेट लिमिटेड में एक कर्मचारी आया था, जिसके पास 40 लाख रुपये से भरा एक बैग था। इस बैग को उसने प्रीतम के मैनेजर को सौंप दिया। इस दौरान वहां आशीष सयाल, अहमद खान और कमल दीशा भी मौजूद थे। हालांकि, जब प्रीतम के मैनेजर ने बैग को कुछ समय बाद चेक किया, तो वो गायब था। मैनेजर ने आशीष से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन आशीष का फोन बंद हो गया, जिससे उसे शक हुआ और उसने तुरंत प्रीतम से संपर्क किया। इसके बाद, प्रीतम की सलाह पर इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई गई।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी आशीष की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन के रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है और उसके रिश्तेदारों से भी संपर्क किया है। इसके साथ ही जांच अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या आशीष ने हाल ही में किसी से पैसे उधार लिए थे, जिससे इस चोरी की घटना के पीछे का कारण पता चल सके।

आखिर कौन है आरोपी आशीष सयाल?

ये मामला गोरेगांव स्थित प्रीतम के ऑफिस में हुई चोरी से संबंधित है। आरोप के मुताबिक, प्रीतम के स्टूडियो में काम करने वाले एक कर्मचारी ने ही उनके ऑफिस से 40 लाख रुपये की चोरी की और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान आशीष सयाल के रूप में की है। इस समय आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि जब ये चोरी हुई, उस समय प्रीतम अपने घर पर थे, क्योंकि उनके स्टूडियो और ऑफिस की जगह एक ही इमारत में है।

 

birthday
Share This: